27/03/2022
उत्तराखंड के खिलाड़ी हैदराबाद में दिखाएंगे दमखम

रुद्रपुर। तेलंगाना (हैदराबाद) में होने वाली 50वीं सीनियर नेशनल महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम में 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। सभी खिलाड़ी रविवार को ट्रेन से हैदराबाद के लिए रवाना हो गये हैं।
उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव एवं हैंडबॉल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष डॉ. डीके सिंह ने कहा विगत दिनों तेलंगाना (हैदराबाद) के लिए 16 खिलाड़ियां का चयन किया गया है। जिसमें पूनम यादव, भावना, सविता रावत, प्रीति पानू, तृप्ति मंडल, निहारिका मेहरा, दीपा मेहता, हिमांशी बिष्ट, वैश्नवी तिवारी, अंजुम अंसारी, किरन नाथ, मनीषा, मानसी, ज्योति, मोनिका बाला और पवित्रा शामिल हैं। इधर, प्रशिक्षिका बागेश्वर एवं टीम कोच नीतू बोहरा ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।