
देहरादून। आज उत्तराखंड में कोविड-19 के 513 नए मामले सामने आए हैं जबकि आज 22 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अल्मोड़ा में 89, बागेश्वर में 16, चमोली में 25, चंपावत में 8, देहरादून में 114, हरिद्वार में 79, नैनीताल में 51, पौड़ी गढ़वाल में 35, पिथौरागढ़ में 32 ,रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी गढ़वाल में 17, उधम सिंह नगर में 18 और उत्तरकाशी में 19 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
आज विभिन्न अस्पतालों से 3088 लोग डिस्चार्ज हुए हैं और 9258 लोगों का उपचार चल रहा है।