
देहरादून। सूबे में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 177 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 243 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 3 लोगों की मौत भी हुई है। अब राज्य में 2101 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। अब तक उत्तराखंड में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 340255 पहुंच गई है जिसमें से 325009 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं जबकि 7316 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
आज अल्मोड़ा में 2, बागेश्वर में 3, चमोली में 3, चंपावत में 5, देहरादून में 37, हरिद्वार में 56, नैनीताल में 25, पौड़ी गढ़वाल में 4, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी गढ़वाल में 11, उधम सिंह नगर में 8 और उत्तरकाशी में 9 मामले सामने आए हैं।