उत्तराखंड में कोरोना के 2813 नए मामले, सात मरीजों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 2813 नए मामले मिले हैं। जबकि सात मरीजों की मौत भी हुई है। पटेलनगर स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में कोरोना के तीन मरीजों ने दम तोड़ा। इसके अलावा बीसी जोशी अस्पताल नैनीताल में दो, एम्स ऋषिकेश व सुभारती अस्पताल में एक-एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना संक्रमण दर 9.41 प्रतिशत रहा है। वहीं, 3042 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निजी व सरकारी लैब से 29 हजार 899 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 27 हजार 86 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 978 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 422, नैनीताल में 257, पौड़ी में 203, ऊधमसिंहनगर में 194, अल्मोड़ा में 170, रुद्रप्रयाग में 113, उत्तरकाशी में 103, पिथौरागढ़ में 96, बागेश्वर में 87, चंपावत में 74, चमोली में 67 व टिहरी में 49 लोग कोरोना पाजिटिव मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 29 हजार 348 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!