उत्तराखंड में 33 नए कोराना केस

उत्तराखंड कोरोना अपडेट 24 सितम्बर

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 33 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 5 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 170 रह गई है।  वहीं, किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हो गई। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.41% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,04,055 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 99,786 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.90% है।  वहीं, इस साल अब तक 332 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 10 कोरोना केस मिले हैं। चमोली में 3, नैनीताल में 8, पौड़ी में 1, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 1 और उधम सिंह नगर में 2 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा अन्य जिलों में आज कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!