उत्तराखंड में कोरोना के 15 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है। बीते 24 घंटे में 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि, 29 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 316 हो गई है।  देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 15 नए मरीज मिले हैं, जबकि 29 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। ऐसे में एक्टिव केस की संख्या 316 हो गई है। पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.50% है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 91,969 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 88,171 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.87% है। वहीं, अब तक 272 मरीजों की मौत हुई है।
जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में सबसे ज्यादा देहरादून में 6 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा, पौड़ी और उधम सिंह नगर में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश में वैक्सीनेशन की बात करें तो सोमवार को 1696 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 80,08,241 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं।


error: Share this page as it is...!!!!