Site icon RNS INDIA NEWS

उत्तराखंड में कोरोना के 26 नए केस

उत्तराखंड कोरोना अपडेट 20 सितम्बर

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 26 नए मरीज मिले हैं। जबकि 52 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ एक्टिव केस की संख्या 156 रह गई है। पिछले 24 किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.22% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 1,03,951 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 99,703 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.91% है। वहीं, इस साल अब तक 329 मरीजों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में देहरादून में 13 कोरोना केस मिले हैं। तो वहीं, बागेश्वर में 1, चमोली में 1, हरिद्वार में 2, नैनीताल में 5, पौड़ी में 1, पिथौरागढ़ में 2 और टिहरी गढ़वाल में 1 कोरोना का नया मरीज मिला है। इसके अलावा अन्य जिलों में आज कोई भी कोरोना का मामला सामने नहीं आया है।

वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 11,244 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 86,81,717 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,55,214 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,31,734 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है।


Exit mobile version