Site icon RNS INDIA NEWS

उत्तराखंड में कोरोना के 11 नए केस, एक मौत

देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 11 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हो गई। 20 मरीजों को इलाज के बाद होम आईसोलेशन व अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया जिससे राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 341 रह गई है। शनिवार को चमोली में एक, देहरादून में चार, हरिद्वार में दो, नैनीताल में दो, पौड़ी में एक और यूएस नगर में एक नए मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राज्य के सात जिलों में शनिवार को एक भी नया मरीज नहीं मिला है। दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक मरीज की संक्रमण के बाद मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के बाद तीसरी लहर में मरने वालों की संख्या 272 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.84 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 96 प्रतिशत चल रही है। शनिवार को 1300 मरीजों की रिपोर्ट आई जबकि 2573 मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में शनिवार को 3682 लोगों को कोरोनारोधी टीके की डोज दी गई।


Exit mobile version