18/06/2021
उत्तराखंड में आज कोरोना के 222 केस
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर थमती जा रही है। संक्रमितों की संख्या घटने के साथ ही अब मौत पर भी कुछ हद तक लगाम लग गई है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 222 मामले आए हैं और 4 कि मौत हुई है। इधर, स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी अब सुकून दे रहा है।
आज के आंकड़े-
देहरादून 63
हरिद्वार 46
पौड़ी 14
उतरकाशी 03
टिहरी 11
बागेश्वर 03
नैनीताल 14
अल्मोड़ा 17
पिथौरागढ़ 14
उधमसिंह नगर 10
रुद्रप्रयाग 12
चंपावत 08
चमोली 07
शुक्रवार को विभिन्न जनपदों में 451 मरीज स्वस्थ हुए है। जिसके बाद रिकवरी दर 95.26 फीसद पहुंच गई है। वहीं सक्रिय मामलों में भी लगातार कमी आ रही है। यह अब घटकर 3231 रह गए हैं।