उत्तराखंड कोरोना अपडेट: 287 नए मामले, 21 की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काम हो रही है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज 287 नये संक्रमण के मामले आए हैं। साथ ही आज 21 संक्रमितों की मौत हुई है।

आज अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 15, चमोली में 11, चंपावत में 26, देहरादून में 93, हरिद्वार में 44, नैनीताल में 7, पौड़ी में 9, पिथौरागढ़ में 37, रुद्रप्रयाग में 5, टिहरी में 13, उधम सिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी में 8 सैम्पल पॉजिटिव आए हैं

राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 336153 पहुंच गया है। आज विभिन्न अस्पतालों से 1614 लोग डिस्चार्ज हुए तथा राज्य में 5277 सक्रिय मामले हैं।

error: Share this page as it is...!!!!