28/03/2023
ऊर्जा निगम ने दस घरों पर बिजली चोरी पकड़ी
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव घिससुपुरा में ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की। इस दौरान कई घरों के विद्युत कनेक्शन काटे गए। मंगलवार को ऊर्जा निगम के जेई मनोज कुमार टीम के साथ गांव घिससुपुरा पहुंचे और उन्होंने विद्युत कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान उन्होंने लगभग दस घरों पर बिजली चोरी पकड़ी। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी की हुई थी। पांच से अधिक लोगों पर अधिक बिल होने के कारण उनका कनेक्शन काटा गया है। इसके अलावा पांच हजार से ऊपर बिल उपभोगताओं को जल्द बिल जमा करने की चेतावनी दी गई है।