ऊर्जा भवन मुख्यालय में खुला चार धाम कंट्रोल रूम

देहरादून(आरएनएस)।  चार धाम यात्रा मार्ग से जुड़े क्षेत्रों में बिजली सप्लाई से जुड़ी समस्याओं, शिकायतों के तत्काल समाधान को यूपीसीएल मुख्यालय में कंट्रोल रूम खोल दिया गया है। गुरुवार को एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने कंट्रोल रूम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। एमडी अनिल कुमार ने कंट्रोल रूम का शुभारंभ करते हुए कहा कि चार धाम यात्रा में बिजली सप्लाई सिस्टम को मजबूत बना कर रखा जाएगा। इसके लिए यात्रा मार्ग से जुड़ी बिजली सप्लाई की हर शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। तत्काल समस्या का समाधान हो, इसके लिए चार धाम यात्रा कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिशासी अभियंता मयूरदेव सिंह को बनाया गया है।
वे नियमित रूप से शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित कराएंगे। एमडी ऑफिस को भी नियमित रूप से अपडेट देंगे। एमडी तक सूचनाएं पहुंचाने का जिम्मा एमडी स्टाफ ऑफिसर स्तर वन पंकज शर्मा के पास रहेगा। कहा कि कंट्रोल रूम के माध्यम से चारों धामों एवं यात्रा मार्गों की विद्युत आपूर्ति की मॉनिटरिंग की जाएगी। सभी क्षेत्रीय अधिकारी आकस्मिकता की स्थिति में विद्युत व्यवधान होने पर कंट्रोल रूम हेल्पलाइन नंबर 7579179109 पर भी संपर्क साध सकेंगे। एमडी यूपीसीएल ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के समय मुख्य अभियंता गढ़वाल एनएस बिष्ट मौके पर ही मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही अन्य आला अफसर भी नियमित रूप से यात्रा रूट पर बिजली सिस्टम को मजबूत बनाए रखने को काम करेंगे। कंट्रोल रूम के शुभारंभ अवसर पर निदेशक प्रोजेक्ट अजय अग्रवाल, निदेशक परिचालन मदनराम आर्य, निदेशक वित्त कमल शर्मा, ईडी एचआर आरजे मलिक आदि मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!