सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा की आवश्यक तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अध्यक्षता में बैठक आयोजित

अल्मोड़ा। रविवार 28 मई को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा की आवश्यक तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विनीत तोमर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए नामित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों /रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट सौंपे गए परीक्षा केंद्रों पर जाकर सभी व्यवस्थाओं को परीक्षा से पूर्व देख लें साथ ही परीक्षा सामग्री का मिलान भली-भॉति कर लें।
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि संघ लोक सेवा आयोग के सभी दिशा-निर्देशों का भली-भांति पालन करें, तथा नियमानुसार परीक्षा संपन्न कराने की सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में लगे सभी कार्मिक समय से पूर्व अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों में पहुॅचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों में पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती पुलिस विभाग द्वारा की जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर मुख्य शिक्षा कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम में सम्पर्क स्थापित किया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी परीक्षा केन्द्रों में मोबाईल व अन्य इलैक्ट्रानिक सामग्री का कलैक्शन सेन्टर स्थापित किया जाय।
उन्होंने बताया कि जनपद में इस परीक्षा हेतु कुल 07 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा समीप प्रधान डाकघर अल्मोड़ा, राजा आनन्द सिंह, राजकीय बालिका इण्टर कालेज समीप टैक्सी स्टैण्ड अल्मोड़ा, रैमजे इण्टर कालेज, अल्मोड़ा लाला बाजार, अल्मोड़ा इण्टर कालेज अल्मोड़ा विवेकानन्दपुरी वार्ड, एडम्स गर्ल्स इण्टर कालेज, नियर रानीधारा रोड, शारदा पब्लिक स्कूल नियर सर्किट हाउस एवं सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय लोअर कैम्पस अल्मोड़ा परीक्षा केन्द्र है। इन सभी परीक्षा केंद्रों में 1907 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। यह परीक्षा 02 पालियों में आयोजित होगी। प्रथम प्रश्न पत्र परीक्षा प्रातः 9ः30 बजे से 11ः30 बजे एवं द्वितीय प्रश्न पत्र परीक्षा प्रातः 2ः30 बजे से 04ः30 बजे तक आयोजित होगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह, अपर जिलाधिकारी सी. एस. मर्ताेलिया, संघ लोक सेवा आयोग के उप कुल सचिव नन्द किशोर सहित नामित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट /रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


शेयर करें