उपभोक्ता अधिकार दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

कोटद्वार। पीजी कॉलेज के अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस पर फेयर डिजिटल फाइनेंस इन इंडिया विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं को उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक किया। डा. प्रीति रानी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए डिजिटल फाइनेंस इन इंडिया थीम पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस तरह डिजिटल माध्यम का उपयोग करके सरकार की आय को बढ़ाया जा सकता है तथा घर बैठे सभी ग्राहक बहुत आसानी और कम समय में वस्तुओं तथा सेवाओं को खरीद सकते हैं। कार्यशाला में अर्थशास्त्र के प्राध्यापक डा़ भगवत सिंह रावत, डा़ अनुराग अग्रवाल, डा. ऋचा जैन, डा. प्रियंका अग्रवाल, डा. अंशिका बंसल, छात्रा मीनाक्षी सिंह व भारती द्वारा उपभोक्ता अधिकारों एवं फेयर डिजिटल फाइनेंस पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर डा़ शोभा रावत, डा़ डीएस चौहान, डा. रंजना सिंह, डा. अरुणिमा मिश्रा, डा. रोशनी असवाल,‌ डा़ वंदना चौहान, डा़ अनीता बिष्ट, डा.अंकेश, डा. सूर्य मोहन, डा. सोमेश ढौंडियाल, डा. अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।