यूपी से उत्तराखंड के बीच 100 बसें चलाने की तैयारी

देहरादून। यूपी से उत्तराखंड के बीच आवागमन करने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है। परिवहन निगम यूपी के विभिन्न शहरों से उत्तराखंड के बीच 100 बसें चलाने की तैयारी कर रहा है। उत्तराखंड परिवहन से हरी झंडी मिल गई है। अब उत्तर प्रदेश शासन को बस चलाने संबंधी प्रस्ताव भेजा जाएगा। उम्मीद है कि अगले हफ्ते से बसें चलने लगेंगी। परिवहन निगम के मुख्य प्रधान प्रबंधक संचालन पीआर वेलवारियार बताते हैं कि अनलॉक में अंतर्राज्जीय यूपी रोडवेज बसों का संचालन बंद है। ऐसी स्थिति में बस संचालन शुरू करने के पहले दोनों राज्यों से अनुमति लेना पड़ता है। उत्तराखंड सरकार ने बस संचालन की अनुमति दे दी है। अब परिवहन निगम सौ बसों के संचालन का प्रस्ताव बनाकर यूपी सरकार से अनुमति लेगा।
यहां से बसें चलेंगी
लखनऊ से हरिद्वार
प्रयागराज से हरिद्वार
वाराणसी से हरिद्वार
सहरानपुर से हरिद्वार
बरेली से हरिद्वार
पश्चिम क्षेत्रों से देहरादून
राजस्थान की बसें भी यूपी आने की तैयारी में
राजस्थान परिवहन अपने पड़ोसी राज्यों यूपी और मध्यप्रदेश के बीच बसों का संचालन शुरू करने जा रहा है। कोरोना महामारी के दौरान पांच महीने से बसों का संचालन बंद है।

error: Share this page as it is...!!!!