दुर्घटना में घायल युवक की पीजीआई में मौत, नहीं हो पा रही पहचान

सोलन(परवाणू)। थाना परवाणू के अंतर्गत 20 जून को हुई दुर्घटना में सुरिंदर सिंह के बयान पर मुकेश भंडारी पर लापरवाही  का मामला दर्ज किया गया था। इस दुर्घटना में दोनों को चोटें आई थी परन्तु मुकेश को ज्यादा चोटें आने के कारण परवाणू के ई.एस.आई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे इलाज के लिए पीजीआई भेज दिया गया।
जहाँ इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई  व पुलिस को अभी तक उसका स्थायी पता व परिजनों के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। जानकारी के अनुसार वह जिस होटल में काम कर रहा था वहां भी हाल ही में उसे नौकरी पर रखा गया था तथा अभी उनसे अपने कोई दस्तावेज जमा नहीं कराये थे। जिस कारण उन्हें भी इसके बारे में कुछ पता नहीं है।
पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है परन्तु अभी तक इस बारे में कोई खबर नहीं मिल सकी है। पुलिस द्वारा  सोशल मीडिया व समाचार पत्रों द्वारा मुकेश का पता ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने अपील की है की किसी को भी मुकेश का स्थायी पता या परिजनों के बारे में जानकारी है तो वह पुलिस थाना परवाणू दूरभाष संख्या  01792-233124 पर संपर्क कर पुलिस को सूचित करें  ताकि उसके परिजनों को सूचित किया जा सके।