यूनिवर्सिटी में हुए छात्र गुटों के झगड़े में केस दर्ज

रुड़की(आरएनएस)।  क्वांटम विश्वविद्यालय में छात्र गुटों के बीच मारपीट में सात हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। संस्थान में छात्र गुटों में सोमवार शाम झगड़ा हो गया था। मारपीट में कई छात्रों को चोटें लगी थी। उदय कुमार के भाई अभय चौधरी निवासी लाखनौर थाना नागल सहारनपुर ने तहरीर दी थी। इसके आधार पर हैप्पी, मोहित राणा, आदित्य पुंडीर निवासी छुटमलपुर थाना फतेहपुर सहारनपुर और किट्टू राणा, आशुतोष राणा निवासी गगाली थाना फतेहपुर सहारनपुर औरंगजेब और परीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश जारी है।


Exit mobile version