अंडरपास को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

हरिद्वार। सर्वानंद घाट के पास अंडरपास की हालत को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर लोनिवि और एनएचएआई के खिलाफ नारेबाजी की। व्यापारियों ने कहा कि उत्तरी हरिद्वार के सर्वानंद घाट और भीमगोड़ा दोनों अंडरपास की हालत बद से बत्तर हो गई है। जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो लोक निर्माण विभाग दफ्तर के बाहर धरना दिया जाएगा। मंगलवार को अंडरपास के पास प्रदर्शन करते हुए महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि उत्तरी हरिद्वार में दो अंडरपास जो कि हाईवे पर दुर्घटना रोकने और लंबे कट की दूरी कम करने के लिए बने हुए हैं, आज उनकी स्थिति इतनी खराब है कि वहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। गंगा किनारे कोई रेलिंग नहीं है। हाईवे निर्माण के बाद उनका जीर्णोद्धार होना था। लेकिन दोनों अंडर पास आज दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। स्थानीय निवासी विपिन शर्मा, राजकुमार अग्रवाल, सोहन लाल ने बताया कि रोजाना यहां से सैकड़ों स्थानीय लोग सर्वानंद घाट अंडरपास से हरिपुर, भूपतवाला से आने जाने के लिए इसका उपयोग करते हैं लेकिन यहां से निकलना अब दुर्घटना को दावत देना हो गया है। प्रदर्शन करने वालों में एसएन तिवारी, विनेश शर्मा, बंटी प्रकाश, अनिल कुमार, आशीष अग्रवाल, गिरीश कुमार, गोपी शर्मा, भूदेव शर्मा, राजेश कुमार, मयंक सैनी, धर्मपाल सिंह, हरिओम शर्मा, गणेश शर्मा, देवेंद्र शर्मा, राजू कुमार, बंटी शर्मा, सोनू चौधरी, राहुल शर्मा उपस्थित रहे।