Site icon RNS INDIA NEWS

उक्रांद ने की अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय ने सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून कुसुम चौहान के माध्यम से अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या/हत्या मामले में प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित करके कांड की सीबीआई जांच की मांग की है। प्रधानमंत्री को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या/हत्या मामले कि जांच को लेकर मुंबई पुलिस एवं बिहार पुलिस में टकराव अत्यंत दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे संवेदनशील मामले में दो राज्यों की पुलिस को मिलकर जहां आपसी समन्वय बनाकर काम करना चाहिए था, वही दोनों राज्यों की पुलिस आपस में एक दूसरे को सहयोग नहीं कर रही हैं। किसी भी राज्य में अपराध होने पर दोहरा मापदंड नहीं होना चाहिए। नागरिक किसी राज्य अथवा देश का हो विधि सम्मत कार्रवाई की जानी आवश्यक है। जिससे भारत में लागू भारतीय दंड संहिता में लोगों का विश्वास कायम रहे। हमारी पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है अत: गृह मंत्रालय को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए एवं महाराष्ट्र के डीजीपी को तत्काल हटा कर मामले की सीबीआई जांच की जानी आवश्यक है ताकि देश की जनता के सम्मुख सच्चाई आ सके और इसमें सम्मिलित लोगों की पहचान की जानी चाहिए। इस प्रकरण पर उत्तराखंड क्रांति दल आपसे मांग करता है कि इस मामले की सीबीआई जांच की संस्तुति करने का कष्ट करें,साथ ही आपसे अनुरोध है कि उत्तराखंड एक नवोदित प्रदेश है और यहां के पुलिसकर्मी कर्मठ ,ईमानदार एवं अपने ड्यूटी के प्रति हमेशा लगन शील है। राज्य के पुलिस कर्मियों को गोपनीय कार्यों, सूचनाओं का संकलन एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के लिए अधिग्रहण करने का कष्ट करें।जो देश के लिए भविष्य में उपयोगी सिद्ध होगा।


Exit mobile version