उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समूह ग के विभिन्न पदों पर भर्ती हतु विज्ञप्ति जारी की

देहरादून। प्रदेश में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भूतत्व एवं खनिकर्म इकाई, उद्योग निदेशालय, समूह-`ग`’ के पदों के लिए सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई है। भर्ती की जारी विज्ञप्ति में खान निरीक्षक, मानचित्रकार सर्वेक्षक, प्राविधिक सहायक तथा सहायक भू विज्ञान और पुस्तकालय अध्यक्ष के 26 रिक्त पदों के लिए सीधी भर्ती से आवेदन आमंत्रित किये हैं।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि 11 सितंबर 2021 से शुरू की गई है जिसकी ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2021 तक है इसके अलावा परीक्षा शुल्क भी 1 अक्टूबर 2021 तक जमा किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र के प्रिंटआउट के साथ समस्त अभिलेखों की स्व हस्ताक्षरित छाया प्रति आयोग कार्यालय में उपलब्ध कराए जाने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर 2021 रखी गई है।

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा भर्ती से संबंधित समस्त विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

error: Share this page as it is...!!!!