उत्तराखंड लोक मंच दिल्ली से भेजी राहत सामग्री को आप पहुंचाएगा पहाड़ के लोगों तक
देहरादून। उत्तराखंड लोक मंच दिल्ली से उत्तराखंड के अलग अलग जिलों के लिए भेजी गई राहत सामग्री के वाहनों को आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने दिल्ली में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड लोक मंच के अध्यक्ष और पदाधिकारी समेत आप के प्रदेश सहप्रभारी राजीव चौधरी भी मौजूद रहे। इस मौके पर आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि 25 सालों से समाज के हर तबके के लिए काम करने वाला उत्तराखंड लोक मंच एक बार फिर जनता के लिए कोरोना काल में लोगों की सेवा के लिए आगे आया है। 90 के दशक में उत्तरकाशी आपदा से लेकर अब तक उत्तराखंड में आई हर प्राकृतिक आपदा के समय समाज के साथ उत्तराखंड लोक मंच हमेशा मुस्तैदी के साथ खडा रहा। उन्होंने बताया कि बीते 25 सालों से समाज के हर वर्ग के लिए निस्वार्थ सेवा करना अपने आप में एक मिसाल है, जो उत्तराखंड लोक मंच ने कायम की है। जब उत्तराखंड वासियों को सरकारी मद्द की सबसे ज्यादा जरुरत थी, तो ऐसे में कई सामाजिक संगठनों ने अपना कर्तव्य निभाते हुए जनता की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाए, इसमें उत्तराखंड लोक मंच का नाम भी काफी अहम है। उत्तराखंड लोक मंच के अध्यक्ष ब्रजमोहन उप्रेती ने बताया कि इस साल भी उनका संगठन लोगों की मदद कर रहा था, लेकिन वो और उनके मंच के पदाधिकारी कोरोना पीड़ित होने के कारण अपनी मुहिम को आगे नहीं बढा पाए। अब स्वस्थ होने के बाद उनकी पूरी टीम एक बार फिर कोरोना पीड़ितों को मदद करने को अपनी कमर कस चुकी है। इसके तहत उनकी टीम ने दिल्ली से राहत सामग्री के साथ गाडिय़ों को हरिद्वार, ऋषिकेश, यमकेश्वर, टिहरी, श्रीनगर, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, कर्णप्रयाग, गैरसैंण, चौखटिया, अल्मोड़ा, नैनीताल के लिए रवाना की। ये सभी टीमें इन अलग अलग जगहों पर जाकर राहत सामग्री बांटने का काम करेंगी। इस राहत सामग्री में राशन किट, मेडिसन किट, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स, सेनिटाइजर, डिजिटल थर्मामीटर, स्टीमर, फेसशील्ड, ग्लुकोस मीटर, ब्लड प्रेशर मशीन जैसे उपकरण और दवाइयां हैं। उत्तराखंड के लिए राहत सामग्री भेजने के दौरान आप सहप्रभारी राजीव चौधरी, उत्तराखंड लोकमंच अध्यक्ष उपाध्यक्ष पृथ्वी रावत, प्रभाकर पोखरियाल, हरीश ध्यानी, राजेन्द्र नेगी, सोहन पाल राणा, निशांत रौथाण, मनीष गुलिया, राजेन्द्र चमोली, अरुण रावत समेत कई लोग मौजूद रहे।