Site icon RNS INDIA NEWS

उत्तराखंड में कोरोना के 439 नए केस, 4संक्रमितों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के 439 नए मरीज मिले और चार संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 101714 पहुंच गया है। जबकि मृतकों की संख्या 1725 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 228, हरिद्वार में 85, नैनीताल में 45, यूएस नगर में 23, उत्तरकाशी में 17, टिहरी में छह, पौड़ी में 11, पिथौरागढ़ में दो, रुद्रप्रयाग में तीन, चमोली में दो बागेश्वर में 16 जबकि अल्मोड़ा में एक मरीज संक्रमित मिला है। शनिवार को हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में तीन जबकि महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित की मौत हो गई। राज्य के अस्पतालों में इलाज के बाद 176 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 95825 हो गई है। जबकि 2638 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 3.66 प्रतिशत जबकि रिकवरी रेट 94 प्रतिशत के करीब रह गया है। शनिवार को राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 32 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए। नौ हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट आई और 37 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट होना बाकी है। शनिवार को हरिद्वार में भी एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया। जिसके साथ ही राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढक़र नौ हो गई है। आठ कंटेनमेंट जोन देहरादून में पहले से ही हैं।


Exit mobile version