
रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को बाबा केदार के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव की षोड़षोपचार पूजा की और विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनके साथ बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और सीईओ विजय थपलियाल भी मौजूद थे। बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केदारनाथ पहुंचे मुकेश अंबानी ने मंदिर में करीब 15 मिनट पूजा अर्चना की। करीब 12 बजे वे हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंचे। इसके बाद पुजारी एवं आचार्य वेदपाठियों की मौजूदगी में उन्होंने गर्भ गृह में भगवान शिव की षोडषोपचार पूजा की। उन्होंने बाबा केदार से सम्पूर्ण विश्व के कल्याण की प्रार्थना की। बताते चलें कि मुकेश अम्बानी हर साल बाबा केदार के दर्शनों को पहुंचते हैं। वह बड़ी धनराशि भी बदरी-केदार मंदिर समिति को दान करते आए हैं। इस दौरान उनके साथ बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और सीईओ विजय थपलियाल मौजूद थे।