ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार के इनामी बदमाश गिरफ्तार

देहरादून। एसटीएफ उत्तराखंड ने ऊधमसिंहनगर जिले के 25 हजार और हरिद्वार जिले के दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। एक को पंजाब के तरनतारन जिले और दूसरे को हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र से दबोचा गया है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि ऊधमसिंहनगर जिले के गदरपुर थाने में एक जुलाई को दर्ज गोली मारकर जानलेवा हमले के केस में करणवीर सिंह संधू लगातार फरार चल रहा था। आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। सोमवार रात एसटीएफ ने आरोपी को तरनतारन जिले की फैक्ट्री से गिरफ्तार किया। आरोपी को वहां से ऊधमसिंहनगर भिजवाया गया है। वहीं हरिद्वार जिले में डीजल-पेट्रोल पदार्थों की चोरी में 12 सदस्यों के गिरोह पर गैंगस्टर लगाई गई। इसमें शुभम कुमार जुलाई महीने से फरार चल रहा था। आरोपी शुभम निवासी फफरेड़ा, गागलहेड़ी, सहारनपुर को भगवानपुर के सिकरोड़ा गांव से सोमवार रात दबोचा गया। वह यहां अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीएम एसटीएफ के दरोगा नरोत्तम बिष्ट, एएसआई देवेंद्र भारती, प्रमोद शामिल रहे।