उदयपुर घटना के विरोध में निकाली जनाक्रोश रैली
ऋषिकेश। राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध में भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जौलीग्रांट से भानियावाला तक आक्रोशित रैली निकाली। भानियावाला चौक पर प्रदर्शन कर हत्यारों का पुतला आग के हवाले किया। एक स्वर में हत्यारोपियों को जल्द फांसी की सजा देने की मांग की है। गुरूवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल से जुड़े कार्यकर्ता जौलीग्रांट में एकत्रित हुए। उदयपुर में पेश से दर्जी कन्हैया लाल की नृशंस हत्या करने वालों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया। यहां से आक्रोश रैली शुरू हुई जो भानियावाला चौक पर पहुंची। यहा प्रदर्शन के बीच नगराध्यक्ष आनंद पंवार ने चेताया कि हत्यारोपियों को जल्द फांसी की सजा नहीं हुई तो विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल पूरे देश में आंदोलन करेगा । सुबोध नौटियाल ने कहा कि उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या से हिंदूओं में भय का माहौल है। कहा कि आए दिन हिंदुओं की हत्या की घटना एक समुदाय द्वारा धर्म के आधार और जिहाद के नाम पर की जा रही है। ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
प्रदर्शन में जिलामंत्री विहिप एके सिंह, नगर मंत्री कमल रावत, अजय सिंह भंडारी, प्रखंड अध्यक्ष गोपाल बिष्ट, प्रखंड मंत्री सतबीर मखलोगा, संदीप सिंह आदि शामिल रहे।