त्यूणी में युवाओं ने नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान
विकासनगर। सीमांत तहसील क्षेत्र को नशीले पदार्थों से मुक्त करने के लिए शुक्रवार को युवा मंगल दल त्यूणी की ओर से बाजार में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। युवाओं ने लोगों को नशा छोड़कर जिंदगी में नई शुरुआत करने की सलाह दी। युवा मंगल दल अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने कहा कि युवा नशे की लत में अपना सारा जीवन बर्बाद कर रहे हैं। चाहे, अनचाहे अगर एक बार नशा जीवन में प्रवेश कर लेता है तो उसके बाद भविष्य अंधेरे में की चला जाता है। लिहाजा सभी को नशे की लत से दूर रहने के लिए जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों का उत्पादन करने और तस्करी करने वालों की जानकारी पुलिस को देना समाज के जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने मादक पदार्थों का अवैध व्यापार करने वालों को भी जिंदगी में नई शुरुआत करने की सलाह दी। कहा कि सीमांत तहसील त्यूणी क्षेत्र को नशे से पूरी तरह से मुक्त कराने के लिए युवाओं के साथ ही अन्य लोगों को आगे आना होगा। युवाओं ने नया बाजार त्यूणी, गेट बाजार, गुतियाखाटल समेत शिक्षण संस्थानों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों को इस मुहिम से जुड़ने के लिए जागरूक किया। अभियान में ग्राम प्रधान अर्चना, रामलाल, रमेश डोभाल, संजय पंवार, मनीश चौहान, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष कृपाल राणा, थानाध्यक्ष आशीष रवियान, संदीप राणा, हार्दिक राणा, विक्रम पंवार आदि शामिल रहे।