रानीखेत में टायर पंक्चर की दुकान खाक

अल्मोड़ा। नगर के रायस्टेट में रविवार की देर रात टायर पंक्चर की दुकान में आग लग गई। अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। रविवार देर रात दो बजे बाद रायस्टेट में मोटर मार्ग के किनारे स्थित ललित मोहन आर्य की टायर पंक्चर की दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय निवासियों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व में रात करीब ढाई बजे अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचा, लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक पूरी दुकान आग के गोले के रूप में तब्दील हो चुकी थी। अग्निशमन कर्मियों ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग बुझने तक दुकान सामान सहित जलकर राख हो गई थी। दुकान स्वामी ग्राम खनिया निवासी ललित मोहन आर्य ने कहा कि 1.25 लाख से अधिक का नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। अग्नशमन टीम में लीडिंग फायरमैन नरेश जोशी, महिपाल सिंह, चालक राजपाल सिंह, ईश्वर सिंह, फायरमैन अनुज शर्मा, रमेश चंद्र, कासिम अली आदि शामिल रहे।


Exit mobile version