किसान को गोली मारने के मामले में फरार दो आरोपी गिरफ्तार
रुडकी। भुरना के किसान को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे और एक-एक कारतूस बरामद हुए हैं। इस मामले में कुल 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इनमें से दो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। भुरना गांव के धनेश त्यागी ने 25 जुलाई को दीपक उर्फ दीपू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी थी। उस पर सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट लिखकर वायरल करने का आरोप लगाया था। इसका पता चलने पर दीपू ने अपने कुछ दोस्तों के साथ अगले दिन धनेश के घेर में घुसकर उसके भाई प्रतीश त्यागी के सिर में गोली मार दी थी। प्रतीश तभी से गंभीर हालत में देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती है।
धनेश ने दीपू तथा उसके चाचा ग्राम प्रधान बबलू उर्फ राजेंद्र सहित 18 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 28 जुलाई को मुख्य आरोपी दीपू को पकडक़र जेल भेज दिया था। जांच में नाम सामने आने पर पुलिस ने एक और आरोपी प्रिंस निवासी मोहम्मदपुर को गत दिवस गिरफ्तार किया था। मुखबिर से मिली सूचना पर चौकी प्रभारी मनोज नौटियाल ने भुरना गांव निवासी मोनू उर्फ काली और नितिन को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 315 बोर के दो तमंचे और एक-एक कारतूस बरामद हुए हैं। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है। बताया कि अन्य आरोपियों के बारे में जांच की जा रही है।