24/09/2021
तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ दो युवक गिरफ्तार

रुड़की। कस्बा चौकी प्रभारी अशोक कश्यप गुरुवार रात सिपाही रणवीर, सत्येंद्र के साथ नगर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोका तो दोनों भागने लगे। पुलिस ने पीछा करके दोनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनसे 12 बोर का एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस मिला। कोतवाल प्रदीप चौहान ने बताया कि दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।