ट्रक से कार को साइड लगने पर विवाद में क्रॉस मुकदमा

रुड़की(आरएनएस)।  लक्सर रुड़की रोड के बहादरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रक से एक कार को साइड लग गई। इस बात पर उनमें पहले विवाद हुआ और फिर दोनो के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों ने कोतवाली में मुकदमे दर्ज कराए हैं। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। लक्सर के सेठपुर गांव निवासी दीपक कुमार मौर्य, अपने चाचा देशराज व गांव के राहुल, कपिल आदि के साथ घर से कार में बैठकर रुड़की जा रहे थे। रास्ते में बहादरपुर रेलवे फाटक बंद होने के कारण उनकी कार रुकी हुई थी। उनके पीछे एक ट्रक खड़ा था। ट्रेन निकलने पर फाटक खुला, तो कार से आगे निकलने की कोशिश में ट्रक की साइड कार में लग गई। जिससे कार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसे लेकर कार वालों का ट्रक के चालक से विवाद हो गया।


error: Share this page as it is...!!!!