ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, बेटी गंभीर रूप से घायल

रुडकी। ट्रक के पहिए के नीचे कुचलकर बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हरिनगर पुरकाजी, यूपी निवासी रणदीप सिंह (50) अपनी पुत्रियों भावना (22) व सपना (17) के साथ बाइक पर सवार होकर पुरकाजी से झबरेड़ा आ रहा था। जैसे ही वह झबरेड़ा कस्बे के समीप पहुंचा तो इकबालपुर की ओर जा रहे ट्रक ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रणदीप सिंह सडक़ पर जा गिरे और ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया। जिससे रणदीप की मौके पर ही मौत हो गई। भावना को भी गंभीर चोट आई है। चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई है। लेकिन ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।