ट्रक की चपेट में आने पर स्कूटी सवार शिक्षिका की मौत, दूसरी गंभीर घायल

हरिद्वार(आरएनएस)।  सिडकुल थाना क्षेत्र में एक स्कूटर सवार महिला जो कि एक पब्लिक स्कूल में शिक्षक के पद पर तैनात थी ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई । जबकि पीछे बैठी दूसरी महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बताया कि मॉडर्न स्कूल की दो शिक्षिका डैंसों चौक की ओर से सिडकुल की ओर आ रही थी। तभी तेज गति से पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने स्कूटी में टक्कर मार दी । जिस पर स्कूटी चला रही शिक्षका नूतन पाल 46 वर्ष निवासी नवोदय नगर की मौके ही मौत हो गई। जबकि दूसरी पीछे बैठी दूसरी शिक्षिका सुमन लता, निवासी टिहरी विस्थापित कालोनी,रानीपुर गंभीर रूप से घायल हो गई।