ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

विकासनगर। देहरादून- पांवटा-शिमला बाईपास रोड पर तीपरपुर के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर एसडीएच की मोर्च्यूरी में भेज दिया। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। वहीं ट्रक चालक ट्रक को सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार बाइक सवार एक युवक पांवटा से तिपरपुर की ओर अपने घर लौट रहा था। तभी देहरादून की ओर से हिमाचल प्रदेश नंबर का एक ट्रक धर्मावाला की ओर जा रहा था। बाइक तिपरपुर गांव के पास बाइक अनियंत्रित हो गई और युवक ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रक के टायर के नीचे से निकालकर शिनाख्त के लिए रखा। प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ करने पर मृतक की पहचान नरेंद्र (28)ṇ पुत्र मुन्नीलाल निवासी तीपरपुर के रूप में हुई। थानाध्यक्ष विनोद राणा ने बताया कि मौके पर परिजनों को बुलाकर शव को एसडीएच विकासनगर की डॉक्टरगंज मोर्च्यूरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के समक्ष पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया कि चालक मौके से फरार हो गया है। ट्रक और बाइक को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उधर ,युवक की दुर्घटना से हुई मौत से परिजन रो रोकर बेहाल है। मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।


Exit mobile version