22/02/2021
ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार युवक-युवती गंभीर रूप से घायल
रुडकी। पुहाना इकबालपुर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार सुबह पुहाना इकबालपुर मार्ग पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल मुकेश कुमार व साक्षी निवासी झबरेड़ा को 108 सेवा के माध्यम से रुडक़ी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देख उन्हें हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर किया। साथ ही पुलिस ने परिजनों को भी मामले की जानकारी दी। साथ ही क्षतिग्रस्त बाइक और ट्रक को भी कब्जे में लेकर थाने ले आए। भगवानपुर थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।