ट्रक चालक ने जानबूझकर चढ़ाया था स्कूटर सवार पर ट्रक, गिरफ्तार

हरिद्वार। गलत दिशा में ट्रक मोड़ने को लेकर हुए विवाद में ट्रक चालक ने स्कूटर सवार की कुचलकर हत्या कर दी थी। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से यह खुलासा होने के बाद रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पत्नी की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। घटना एक फरवरी की देर रात की है। उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के दुर्गानगर खड़खड़ी निवासी ऋषभ श्रीवास्तव (20 वर्ष) अपने परिचित शीतकाल के साथ श्यामपुर कांगड़ी से घर लौट रहा था। चंडीचौक पर पहुंचते ही गलत दिशा से ट्रक मोड़ने को लेकर उसका विवाद ट्रक चालक से हो गया। हाथ में पत्थर लेकर वह ट्रक चालक से बातचीत कर रहा था, इसी दौरान चालक ने ट्रक चला दिया। आरोप है कि ट्रक के नीचे कुचले जाने से युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर, युवक के साथ रहे शीतकाल ने पूरा घटनाक्रम बताया। पहले पुलिस मामले को दुर्घटना मान रही थी। पुलिस ने रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीन सिंह रावत ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। जांच में सामने आई सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से साफ हुआ कि ट्रक चालक ने ट्रक जानबूझकर युवक पर चढ़ाया था। पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर उसकी तलाश शुरू की। कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक मोनू कुमार निवासी ग्राम लतीफपुर थाना थडियाओ जिला फतेहपुर यूपी को पकड़ लिया। युवक की पत्नी अनिता ने इस संबंध में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रक भी कब्जे में ले लिया गया है।