ट्रेन से कटकर युवक की मौत

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सराय के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि हरिद्वार आ रही बाड़मेर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में एक युवक आ गया है। सूचना मिलते ही पुलिस रेलवे ट्रैक पर पहुंची। युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन कई घंटों बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आसपास के थाने कोतवाली को भी सूचना दे दी गई है। शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।