ट्रेन की चपेट में आकर बुजुर्ग महिला की मौत

रुड़की। ट्रेन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव के पास से रेलवे लाइन गुजर रही है। मंगलवार सुबह एक महिला किसी काम से रेलवे ट्रैक के पास गई थी। रेलवे ट्रैक क्रॉस करते वक्त बुजुर्ग एक ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि सफरपुर गांव संजीदा (60) पत्नी इस्लाम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिवार को सौंप दिया।


error: Share this page as it is...!!!!