ट्रैफिक प्लान को लेकर बिफरे पर्यटक

almora property
almora property

ऋषिकेश। वीकेंड पर श्यामपुर में पुलिस के ट्रैफिक प्लान को लेकर छिद्दरवाला में कुछ पर्यटक बिफर पड़े। उन्होंने गांव में हाईवे को क्रॉस कर नेपालीफार्म की तरफ जाने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। पर्यटकों की जिद पर पुलिस कर्मियों ने सख्ती दिखाते हुए निर्धारित रूट से ही उन्हें भेजा। इस दौरान हाईवे पर देहरादून जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। रविवार को छिद्दरवाला में चौराहे पर हाईवे क्रॉसिंग को लेकर कुछ पर्यटकों ने हंगामा किया। उन्होंने लगातार हाईवे के दूसरी ओर से नेपालीफार्म जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें ऐसा नहीं कर दिया। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि पुलिस निर्धारित प्लान का सख्ती से पालन करा रही है। उधर, शहर में विभिन्न तिराहों-चौराहों में वाहनों का दबाव बढ़ने से दिक्कत आई। शहर में तंग तिराहों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से कई बार जाम लगा। सीओ संदीप नेगी ने बताया कि शहर में जाम से निपटने को सभी तिराहे-चौराहों पर पुलिस तैनात की गई है। वीकेंड पर अतिरिक्त पुलिस लगाई गई है। रूट डायवर्ट करने के बाद शहर में जाम से काफी राहत मिली है।

शेयर करें
Please Share this page as it is