Site icon RNS INDIA NEWS

ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत तीन वाहन सीज

रुड़की। एआरटीओ ने लंढौरा में एक ट्रैक्टर ट्रॉली समेत तीन वाहनों को सीज किया। एआरटीओ का कहना है कि बिना कागजों के चलने वाले सभी वाहनों को सीज किया जाएगा। एआरटीओ पर्वतन कुलवंत सिंह चौहान का कहना है कि काफी समय से शिकायत मिल रही है कि काफी संख्या में ई रिक्शा, जुगाड़ से बनाए गए कई तरह के वाहन बिना कागजों के मार्गों पर दौड़ रहे हैं। जिससे प्रदूषण और सड़क दुर्घटना बढ़ रही है। सोमवार को एआरटीओ लंढौरा में ओवर लोड ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा। कार्रवाई के दौरान दो जुगाड़ वाहन पकड़े गए। एआरटीओ का कहना है कि ऐसे वाहनों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है जो बिना कागजों के चल रहे है। उनका कहना है कि कागजों की समय अवधि खत्म होने या जुगाड़ से बने सभी वाहनों को पकड़ सीज किया जाएगा।


शेयर करें
Exit mobile version