ट्रैक्टर ट्रॉली सहित अवैध सेमल की लकड़ी पकड़ी

रुद्रपुर(आरएनएस)। लकड़ी तस्करी की सूचना पर सुरई वन रेंज, खटीमा, पीलीभीत रेंज की टीम ने ट्रैक्टर ट्रॉली में लाई जा रही सेमल की लकड़ी चालक सहित पकड़ ली। सुरई रेंजर ने लकड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली सहित रेंज कार्यालय में खड़ी करवा दी है। रविवार को सुरई रेंजर आरएस मनराल को सूचना मिली कि यूपी के मझोला से एक ट्रैक्टर ट्रॉली सेमल की लकड़ी से लदी लाई जा रही है। इस पर डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी और खटीमा रेंज से धन सिंह अधिकारी फोर्स लेकर मौके पर रवाना हुए। सूचना पीलीभीत के वन अधिकारी को भी दी गई। इस पर वन अधिकारी सोनी फोर्स लेकर मौके पर पहुंचीं। टीम ने एक लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका तो उसमें अवैध रूप से सेमल भरा हुआ था। चालक ने पूछताछ में लकड़ी को सुरई रेंज से काटकर लाने की बात स्वीकार की। सुरई रेंज स्टाफ द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली को अपनी अभिरक्षा में ले लिया गया। रेंज अधिकारी आरएस मनराल ने बताया कि अग्रिम कार्यवाही चल रही है। पकड़ी गई लकड़ी की बाजार कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। एसडीओ संचिता वर्मा ने कहा कि अवैध पातन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

error: Share this page as it is...!!!!