ट्रैक्टर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत

रुडकी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नाथूखेड़ी निवासी एक युवक रविवार सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकला। गांव से कुछ दूर निकलने के बाद सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिसके चलते युवक की मौके पर मौत हो गई और उसकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव नाथूखेड़ी निवासी रविंद्र कुमार (35 ) पुत्र बलजीत सिंह रविवार सुबह करीब पांच बजे ड्यूटी पर जाने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर निकला था। वह लक्सर क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। मंगलौर में एक स्थान पर बाइक को खड़ी कर वह कंपनी द्वारा संचालित बस में बैठकर प्रतिदिन ड्यूटी पर जाता था। रविवार को भी वह ड्यूटी करने के लिए ही घर से निकला था, लेकिन गांव से कुछ दूर जाने पर तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते उसकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर सहित मौके से फरार हो गया। उधर से गुजर रहे गांव के दो लोगों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वह बलजीत सिंह का पुत्र रविंद्र है। घटना के संबंध में गांव में खबर पहुंची जिसके बाद सैकड़ों की संख्या में दलित समाज के लोग मौके पर पहुंच गए तथा उन्होंने ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी की मांग तथा मुआवजा दिए जाने की मांग करनी शुरू कर दी। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर मंगलौर यशपाल सिंह बिष्ट के अलावा शहर चौकी प्रभारी शहजाद अली, उपनिरीक्षक कुलविंदर सिंह रावत, महिला उपनिरीक्षक ममता रानी तथा अन्य पुलिस कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया जिसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक पक्ष की ओर से उसके भाई समर सिंह पुत्र बलजीत, निवासी ग्राम नाथूखेड़ी द्वारा ट्रैक्टर चालक को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।