अव्यवहारिक नियमों से पर्यटन चौपट

नैनीताल। नैनीताल होटल एसोसिएशन ने गुरुवार को विधायक संजीव आर्य के साथ बैठक की। पदाधिकारियों ने विधायक को पर्यटन व्यवसायियों की समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि सरकार के अव्यवहारिक दिशा-निर्देशो के चलते पर्यटन व्यवसाय में पूर्ण रूप से ठप हो गया है। इससे भविष्य में बेरोजगारी का खतरा और ज्यादा बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले पर्यटकों का बार्डर में ही कोरोना की जांच कराने की मांग की है। अध्यक्ष दिनेश साह ने कहा कि सरकार की ओर से नगर में आने वाले पर्यटकों को सात दिन होटल में रहने की बाध्यता खत्म की जाए। इसके स्थान पर उन्हें तीन दिन तक प्लान बनाकर नैनीताल समेत प्रदेश के विभिन्न पर्यटक स्थलों के लिए प्रेरित करने की मांग की है। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश साह, दिग्विजय सिंह बिष्ट, वेद साह, आलोक साह व प्रवीण शर्मा आदि रहे।