टॉयलेट करने को लेकर हुए विवाद में 11 लोग घायल

रुड़की(आरएनएस)। नगर पंचायत क्षेत्र के महमूदपुर में दो पक्षों में विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा कि ईंट-पत्थर चले और लाठी-डंडों से हमला किया गया। एक महिला और बुजुर्ग समेत 11 लोग घायल हो गए। विवाद में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। इधर, पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया है। तनाव को देखते हुए सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार, महमूदपुर में मंगलवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। बताया जा रहा है कि पूर्व में हुए चुनाव को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चली आ रही है। मंगलवार को फिर किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से बड़ी संख्या में लोगों के आमने-सामने आने से स्थिति तनावपूर्ण हो गई। एक पक्ष ने आरोप लगाया की दूसरे पक्ष ने उनके घर पर आकर ईंट, पत्थरों से हमला किया और लाठी डंडों से उनके साथ मारपीट की।

error: Share this page as it is...!!!!