07/12/2021
टीकाकरण प्रमाण-पत्र में संशोधन को नंबर जारी
देहरादून। टीकाकरण प्रमाण पत्र में लगातार त्रुटियां सामने आ रही है। डीएम डा. आर राजेश कुमार के निर्देश पर उनमें सुधार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी किये हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. दिनेश चौहान ने बताया कि नाम, जन्मतिथि, लिंग संशोधन और फोटो पहचान पत्र, मोबाइल नम्बर, टीकाकरण की तिथि के संशोधन के लिए कोविन पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। लाभार्थी द्वारा किसी भी दस्तावेज में संशोधन के लिए संबंधित प्रमाण पत्र को कोविन पोर्टल पर अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए लाभार्थी कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 8057239369 एवं 6398236436 पर संपर्क किया जा सकता है।