टिहरी में 86 हजार की शराब पकड़ी

नई टिहरी। जीप में गोपीनीय कैबिन बनाकर अवैध अंग्रेजी शराब ढो रहे घनसाली तहसील के खवाड़ा गांव निवासी विजय पाल के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की है। वाहन से 86 हजार रूपये की अवैध शराब बरामद की गई है।
पुलिस की मीडीया सेल ने जानकारी देते हुये बताया कि बाहरी जनपदों से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी को लेकर की जा रही चैकिंग के दौरान शराब तस्कर विजय पाल सिंह पुत्र प्यार सिंह को ऋषिकेश-चंबा रोड पर दिखोल गांव के समीप जीप में तस्करी कर ले जाई जा रही 86 हजार लागत की 108 बोतल हरियाणा मार्का रॉयल स्टैग के साथ पकड़ा। शराब को पुलिस ने वाहन के बने गुप्त कैबिन से बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। शराब बरामदगी में पुलिस टीम में एसआई दुर्गेश, एसआई लखपत, एसआई विक्रम सिंह सहित उबेद व विवेद ने अहम रोल अदा किया।

error: Share this page as it is...!!!!