टिहरी की टनल नौ हजार करोड़ रुपये से बनेगी: धामी

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश में यातायात को
सुगम बनाया जा रहा है। इसके लिए सडक़ों के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।
आने वाले समय में देहरादून से दिल्ली जाने में मात्र ढाई घंटे का समय
लगेगा और टिहरी जाने में मात्र 45 मिनट लगेंगे। टिहरी के लिए नौ हजार
करोड़ रुपये की लागत से टनल बनाने की कवायद चल रही है। यह टनल 35
किलोमीटर लंबी होगी। यह बात सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मसूरी
विधानसभा क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा में कही। उन्होंने कहा कि पीएम
नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति बेहद लगाव है। पिछले दिनों मेरी उनसे
15 मिनट की मिटिंग फिक्स थी, लेकिन एक घंटा कब बीत गया पता ही नहीं चला।
उन्होंने उत्तराखंड को लेकर एक-एक बात पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि पीएम
मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। जब से मोदी पीएम बने हैं, दुनिया
में भारत का मान सम्मान बढ़ा है।