ठेला व्यापारियों ने लगाया प्रशासन पर उत्पीडऩ का आरोप
चम्पावत। टनकपुर में अतिक्रमण को लेकर ठेला व्यापारियों ने प्रशासन पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। उन्होंने लघु व्यापारियों के साथ ही बड़े व्यापारियों के अतिक्रमण को भी हटाने की मांग की है। गांधी मैदान में रविवार को हुई खोखा फड़ यूनियन की बैठक में पदाधिकारियों ने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रशासन की ओर से किसी भी तरह का पक्षपात व्यापारी नहीं सहेंगें। संगठन के संरक्षक शहंशाह ने कहा कि जिस तरह छोटे व्यापारियों के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही कर रहा है, वैसे ही बड़े व्यापारियों के अतिक्रमण को भी हटाया जाना चाहिए। जिला महामंत्री मुस्तफा हसन ने बताया कि छोटे व्यापारी पक्षपात किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगें। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने उनके साथ अतिक्रमण को लेकर ज्यादती की तो 30 जनवरी से अपने अपने ठेलों में सब्जी लेकर बाजार में जूलूस निकालेंगे। बैठक में वकील अहमद, लियाकत हुसैन, प्रहलाद, हरिपाल, जान मोहम्मद, नरेश कुमार, शंकर लाल आदि रहे।