ठेकेदार के नाम से फोन कर सुपरवाइजर से ठगी

नैनीताल। सेंचुरी पेपर मिल के ठेकेदार के नाम से फोन कर एक लाख नौ हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पश्चिमी राजीवनगर बिन्दुखत्ता लालकुआं निवासी विनोद कुमार कश्यप पुत्र स्व० छोटे लाल सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में संविदा में सुपरवाइजर है। मंगलवार को उन्होंने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि बीते सप्ताह उसके अधीन काम करने वाले मुकेश पुत्र जागन सिंह के पास सेंचुरी पेपर मिल के ठेकेदार सूरज सती की आवाज से एक फोन आया। और पैसे की जरूरत होने पर खाते में पैसे डालने की बात कही। मुकेश की बात पर यकीन कर मैंने उनके द्वारा दिए गए नंबरों पर एक लाख नौ हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। दूसरे दिन ठेकेदार सूरज सती को उन नंबरों पर फोन किया तो नंबर बंद मिले। जिसके बाद मुकेश ने उनके दूसरे मोबाइल नंबर पर फोन किया तो सूरज सती ने बताया कि न तो ये नंबर मेरे हैं और न ही मैंने मुकेश को कोई फोन किया। जिसके बाद ठगी का एहसास हुआ।