ठेका कर्मियों की समस्याओं को लेकर कुलपति से मिले विधायक बेहड़

रुद्रपुर। पंतनगर विश्वविद्यालय में ठेका कर्मियों समेत तमाम समस्याओं को लेकर विधायक तिलकराज बेहड़ बुधवार को कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान से मिले। इस दौरान बेहड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय फार्म और शोध केंद्रों में कार्यरत ठेका कर्मियों को काफी कम वेतन दिया जा रहा है। इससे उनको परिवार का पालन पोषण करना भी मुश्किल हो गया है। बेहड़ ने कुलपति से ठेका कर्मियों की न्यूनतम मजदूरी 15 हजार रुपये प्रति माह किए जाने की मांग की। उन्होंने कुलपति से इसको लेकर शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को अभी तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं मिलने से उनमें काफी निराशा है। उन्होंने कहा कि वह जल्द इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे। कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस और फार्म की सड़कों की हालत बहुत खराब है। कई बार प्रस्ताव भेजने के बावजूद शासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है। इसको लेकर जल्द अधिकारियों से वार्ता कर बजट पास कराया जाएगा और सड़कों का निर्माण और मरम्मत कराई जाएगी। इस दौरान कुलपति ने विधायक बेहड़ को हरसंभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया।


Exit mobile version