31/07/2020
गांवों को सेनेटाइज करने का काम शुरू
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में कोविड-19 की महामारी को देखते विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सेनेटाइज कराने के लिये विधायक ने एक ट्रैक्टर और टैंकर मंगवाया है। टैंकर से सेनेटाइजर का छिडक़ाव किया जायेगा। शुक्रवार को विधायक स्वामी यतिस्वरानंद ने इसका शुभारंभ ग्राम बहादरपुर जट से किया। विधायक ने रिबन काटने के बाद ट्रैक्टर और टैंकर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, चौधरी सत्य कुमार, मंडल महामंत्री सोनवीर, चंद किरण, धर्मेंद्र सिंह, रेनू चौधरी, डॉ. बालीशटर, अशोक मिस्त्री, प्रीतम, भगत, लोकेश, लाला श्याम लाल, दीवान, मनोज प्रणव, विपिन चौधरी आदि व्यक्ति मौजूद रहे।